Front News Today: जनपद आजमगढ़ में प्रशासन ने शराब के अवैध कारोबार से अर्जित की गई दो सगे भाईयों की कुल सम्पति 1.5 करोड़ जो वर्तमान बाजार में लगभग 3 करोड़ की संपत्ति को कुर्क का आदेश हुआ है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि आजमगढ़ जिले के पवई एवं दीदारगंज थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोग की असमय मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई भी की थी, कुछ शराब माफियाओं पर ईनाम भी घोषित किया गया था। चिन्हित किए गये शराब माफियाओं में पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर निवासी राजेश अग्रहरि व बृजेश अग्रहरि भी शामिल रहे, हालांकि इनके विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया की डीजल बिक्री की आड़ में इन दोनों भाईयों द्वारा शराब के अवैध कारोबार से 9 जगहों पर अलग-अलग नाम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जिला प्रशासन के आदेश मिलने पर पुलिस इन संपत्तियों पर कुर्क करने की कार्रवाई में जुट गई है।
अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़