(Front News TodayAnand Kuswaha) अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक बार फिर ‘कश्मीर राग’ छेड़कर भारत को बदनाम करने की पाकिस्तान की कोशिश औंधे मुंह गिर गई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के लिये निर्वाचित अध्यक्ष वोल्कान बोजकिर की पाकिस्तान यात्रा स्थगित हो गयी है. इमरान खान का प्लान था कि वोल्कान बोजकिर की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वे कश्मीर मुद्दे को फिर हवा देने की कोशिश करेंगे, लेकिन अब उनके मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. बोजकिर ने रविवार को कहा कि ‘उड़ान में कुछ तकनीकी समस्याएं आ जाने के चलते वह फिलहाल पाकिस्तान की अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं.

बोजकिर का पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के न्यौते पर 26-27 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करने का कार्यक्रम था. बोजकिर ने ट्वीट किया, ‘कुरैशी के न्यौते पर 26-27 जुलाई की निर्धारित अपनी पाकिस्तान यात्रा हमें उड़ान में कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते फ़िलहाल स्थगित करनी पड़ी है.’ तुर्की के राजनयिक बोजकिर ने कहा, ‘मैं निकट भविष्य में पाकिस्तान की यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं और संयुक्त राष्ट्र की 75वीं महासभा के एजेंडे में मुद्दों और प्राथमिकताओं पर सार्थक विचार-विमर्श की आशा करता हूं.’ इस पर कुरैशी ने कहा कि ‘रचनात्मक और नतीजे देने वाली यात्रा’ के लिए पाकिस्तान में बोजकिर का स्वागत करने के लिए वह आशान्वित हैं. गौरतलब है कि कुरैशी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह बोजकिर के साथ कश्मीर समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here