(Front News Today) कोरोना को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला है… पवार ने कहा कि कुछ लोगों के लिए मंदिर निर्माण का मुद्दा ज्यादा कोरोना से ज्यादा अहम है… साथ ही उन्होंने कहा है कि “हम मानते हैं कि लोगों को कोरोना से बचाने…का काम पहले करना चाहिए, इसी बात को…प्राथमिकता दी जानी चाहिए… मगर कुछ़ लोगों… के लिए मंदिर निर्माण का मुद्दा ज्यादा अहम है… शायद उन्हें लगता है कि, मंदिर बनने से कोरोना चला जाएगा… हो सकता है इसी भावना से कार्यक्रम बन रहा है… मुझे नहीं पता। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है… हमें इस बात की चिंता है… हमारा आग्रह है कि राज्य… और केंद्र सरकार इस समस्या को सुलझाने के काम को प्राथमिकता दें।” पवार का ये बयान ऐसे वक्त आया है… जब पीएम मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हिस्सा लेने जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here