समाधान शिविर में आई 15 समस्याएं, जिनमें से 4 समस्याओं का किया समाधान
कैथल, 12 अगस्त ( ) प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करवाया जाता है। एडीसी सी.जया श्रद्धा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका तय समय पर समाधान सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही का रवैया न अपनाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शिविर में 15 समस्याएं आई, जिनमें से 4 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। अन्य मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलायत व गुहला उपमंडल पर भी समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। कलायत में एसडीएम सत्यवान सिंह मान सहित अन्य अधिकारियों ने 15 शिकायतों की सुनवाई की और 8 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया। वहीं गुहला में एसडीएम कृष्ण कुमार ने 14 शिकायतों की सुनवाई की, जिसमें सभी 14 शिकायतों का मौके पर समाधान किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।