फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता के ‘बहुत खराब’ स्तर को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं में ‘हाइब्रिड मोड’ में जारी रहेगी पढ़ाई

Date:

डीसी आयुष सिन्हा द्वारा 12 नवंबर को जारी आदेश अभी भी प्रभावी, जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां भी लागू

फरीदाबाद, 16 दिसंबर।

एनसीआर क्षेत्र में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के प्रावधानों के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा 12 नवंबर को जारी किए गए आदेश अभी भी प्रभावी हैं। इन आदेशों के तहत जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जानी चाहिए।

डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि फरीदाबाद जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है, जिसके अंतर्गत कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से की जा रही है। जहां ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है, वहां अभिभावक एवं विद्यार्थी अपनी सहमति से ऑनलाइन विकल्प का चयन कर सकते हैं। स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सीएक्यूएम के 11 नवंबर 2025 के आदेश तथा राज्य सरकार द्वारा 12 नवंबर 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। इसके साथ ही जिले में ग्रेप-4 के तहत लागू सभी पाबंदियां भी प्रभावी रहेंगी। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी सरकारी व निजी स्कूलों को इन आदेशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

21 दिसम्बर को सघन पल्स पोलियो अभियान, 63 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

एक भी बच्चा न छूटे, शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें...

पुरानी मंडी में नो पार्किंग जोन को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने जारी की प्रारूप अधिसूचना

मंडी, 16 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पुरानी...

एनआईटी–3 फरीदाबाद में छात्राओं ने पोस्टरों के जरिए दिया नशा मुक्ति का संदेश

- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विद्यार्थियों को नशे...