
इस रोजगार मेले में मैसर्ज होंडा मोटरसाइकिल तथा स्कूटर प्राईवेट लिमिटेड मानेसर कम्पनी भाग लेगी। जिसमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर व मोटर मैकेनिक व्यवसाय के छात्र/छात्राएं भाग ले सकते हैं। इसमें जिला कुरुक्षेत्र व आस पास के क्षेत्रों के सभी आईटीआई पास व इस वर्ष में आईटीआई की परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है। विभाग की ओर से हरियाणा राज्य के बेरोजगारों को अधिकतम रोजगार देने के लिये इस प्रकार के मेले लगाने का निर्देश दिया है। संस्थान के प्रधानाचार्य ने आईटीआई पास व अन्य बेरोजगार युवाओं का आवाहन किया कि वे इस रोजगार मेले में भाग लेकर अपना भविष्य सुरक्षित करें तथा प्रदेश व देश के निर्माण में सहयोगी बनें।