चिकित्सा शिविर में आए 98 वृद्धजनों का किया निशुल्क उपचार

0
1

चिकित्सा शिविर में आए 98 वृद्धजनों का किया निशुल्क उपचार

-आयुष्मान आरोग्य मंदिर नांगल ब्राह्मïण में वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

जिला पलवल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नांगल ब्राह्मïण में वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का दूसरे दिन भी आयोजन किया गया। इसमें 98 वृद्धजनों का निशुल्क उपचार किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार तोमर ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अंशज सिंह आईएएस के निर्देशानुसार आयुष विभाग पलवल द्वारा जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 14 सितंबर 2024 तक वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों से ग्रमीण वृद्धजनों को काफी लाभ मिलेगा। इन शिविरों में शुगर, हिमोग्लोबिन, बी.पी. तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा आयुष चिकित्सकों द्वारा मौसम के अनुसार खान-पान, रहन-सहन तथा योग द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आयुष की चार पैथियों आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक व योग के माध्यम से लोगों का इलाज किया जा रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार तोमर ने बताया कि इसी श्रृंखला में बुधवार को नांगल ब्राह्मïण में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 98 वृद्धजन मरीजों की जांच की कर नि:शुल्क औषधियों वितरित की गईं। इस शिविर में डा. प्रियंका रानी, डीपीएम, डा. हमीदुल्लाह, डा. सूरजभान, डा. विजय कुमार, अमित फार्माशिष्टï, वीना, वर्षा आयुष योग सहायक महेश व राहुल ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here