
(Front News Today/Rajesh Kumar) सिवान के महादेवा ओ पी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में हृदयेश्वर पांडेय के मकान में रहने वाले पुष्कर जो सिवान को ऑपरेटिव में सीए के रूप में कार्यरत थे, संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाये गये। इनका शव पंखे से लटकता मिला। हालांकि बताया जा रहा है कि शव के पैर कुर्सी पर टिके थे जिससे हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। मृतक इस मकान में बतौर किराएदार अकेला रहता था।