शहरवासी स्वच्छता को बनाए अपने दैनिक जीवन का हिस्सा, शहर को स्वच्छ रखने में दें अपना सहयोग-आयुक्त विश्राम मीणा

0
0

-नगर निगम द्वारा ड्रेन नंबर-06 व उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई करने के लिए 26 अगस्त तक चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान

नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। स्वच्छता सिर्फ एक दिन तक सीमित न होकर नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए, तभी हम इस अभियान को सिरे चढ़ाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को साफ-सूथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसलिए इस अभियान में शहर के प्रत्येक नागरिक को भाग लेना चाहिए और अपने शहर को साफ-सूथरा रखने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

नगर निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा ड्रेन नंबर-06 व उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई करने के लिए 26 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी गुरूवार को शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों का आह्वïान किया कि वे ड्रेन व उसके आसपास कूडा कचरा न डाले क्योंकि ऐसा करने से ड्रेन से गुजरने वाले गंदे पानी के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होने की खतरा बना रहता है जिससे जलभराव की स्थिति उपत्पन्न हो जाती है।

उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा घरों से कूड़ा कचरा इक्_ïा करने के लिए वाहनों चलाए जा रहे है इसलिए सभी शहरवासी अपने घर का कूड़ा कचरा उसमें डालें। उन्होंने कहा कि शहरवासी गीले व सूके कचरे को भी गाड़ी में बनाए गए अलग-अलग हिस्सों में डालेें। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए इसलिए कोई भी व्यक्ति कहीं भी कूड़ा कचरा न डालें। अगर हम अपने आसपास गंदगी फैलाएंगे तो उसमें मच्छर-मक्खियां पैदा होगी और अनेक बिमारियों को जन्म देंगी जिससे मनुष्य को अनेक बिमारियों से ग्रस्त होने का खतरा होग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here