(Front News Today) सोने की कीमत में काफी उछाल देखा जा रहा है,HDFC सिक्यॉरिटीज के अनुसार पिछले 16 दिनों से लगातार सोने की कीमत में तेजी देखा जा रहा है, राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में यह 57 हजार के स्तर को क्रॉस कर चुका है। वहीं इंटरनैशनल मार्केट में सोने का भाव 2000 डॉलर को क्रॉस को कर गया है। चांदी की कीमत 77 हजार पार कर बहुत तेजी से 80 हजार की ओर बढ़ रही है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रेकॉर्ड बनाएगा। वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि सोना 70 हजार के स्तर को दिवाली तक छू जाए।