

(Front News Today) आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा के एक होटल में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि इस होटल को एक अस्पताल कोविड-19 फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था।
(Front News Today) आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा के एक होटल में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि इस होटल को एक अस्पताल कोविड-19 फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था।
Andhra Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Vijayawada, fire tenders rushed to the spot. The hotel was being used as a #COVID19 facility by a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/2f876s2h6j
— ANI (@ANI) August 9, 2020
देश, दुनिया ,राजनीति, व्यापार, खेल , मनोरंजन , सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर को देश की जनता तक रूबरू कराने के लिए फ्रंट न्यूज टुडे पाठकों की सेवा में दिन रात तत्पर है ।