Front News Today: बिहार के सिवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला निवासी श्री अमित सिंह ने सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत ग्राम पंचायत निखती कला के कोटेदार योगेंद्र राम द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन किरासन के दुकान के सम्बन्ध में सूचनार्थ आवेदन दाखिल किया है।
श्री अमित सिंह जी, जो कोटेदार द्वारा किये जा रहे धांधली और घोर अनियमितता के बारे में मुखर होकर उठा रहे हैं, ने बताया की कोटेदार योगेंद्र राम उनको संगीन मुकदमों में फँसाने की धमकी दे रहा है जिससे उनके घर के लोग डर, भय और सदमे में जी रहे हैं और उन्होंने इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से भी गुहार लगाया है।