एक माह तक जिले के 247 गांवों, शहरी क्षेत्र के 63 वार्डों में चला प्रचार अभियान
विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत भजन व ड्रामा पार्टियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों के प्रचार के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में एक महीने चला विशेष प्रचार अभियान बुधवार को संपन्न हुआ। विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में प्रचार अभियान को चलाया गया। उन्होंने बताया जिले में 247 गांवों के अलावा झज्जर के 19 वार्ड, बहादुरगढ़ के 31 वार्ड व बेरी के 13 वार्डों में प्रचार अभियान चलाया गया। विभाग की भजन पार्टियों ने पूरे माह गांवों की चौपालों व सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर सरकार की योजनाओं, नीतियों व अभियान के बारे में जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया। विशेष प्रचार अभियान के तहत जिले भर में 5 भजन पार्टियों व एक ड्रामा पार्टियों के अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों के द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में प्रचार किया। डीआईपीआरओ ने बताया कि भजन व ड्रामा पार्टियों ने सामाजिक विषयों पर भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने के कार्य किया। प्रचार अभियान की प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग की गई है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान सफलतापूर्वक आयोजित हुआ