अमृताश्री संगठन को भारतीय स्टेट बैंक ने महिला सशक्तिकरण के लिए 40 प्रोफेशनल सिलाई मशीन दान की

0
21

फरीदाबाद, 04 जनवरी 2024: अमृता अस्पताल में आयोजित एक इवेंट के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ने 6 सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अमृता आत्मनिर्भर शिक्षा एवं रोजगार (अमृताश्री), जो एक समुदाय-आधारित संगठन है जो आत्मनिर्भरता, शिक्षा और रोजगार पर केंद्रित है, को 40 प्रोफेशनल सिलाई मशीन दान की। भारतीय स्टेट बैंक में इन सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के अकाउंट भी खोले जाएंगे।
अमृताश्री बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को उनके तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकसित करके आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए माता अमृतानंदमयी मठ की एक पहल है। इस इवेंट में 6 हेल्प ग्रुप की लगभग 100 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से फरीदाबाद के आसपास के 50 गांव की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 204 सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन किया गया था। इन गांव की लिस्ट में पलवली, नचौली, भूपानी, गढ़खेड़ा, तिगांव, भैंसरावली, अरुआ, खेड़ी कला और खेड़ी खुर्द जैसे गांव शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमृता अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर स्वामी निजामृतानंद पूरी जी, एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर कल्पेश कृष्णकांत अवासिया, एसबीआई के जनरल मैनेजर दीपेश राज, एसबीआई की डिप्टी जनरल मैनेजर अंजना टंडन और एसबीआई के रीजनल मैनेजर विनोद कुमार समेत हरियाणा सरकार की सीडीपीओ डॉ मंजू शर्मा शामिल हुए।
अमृताश्री संगठन के संकल्प प्रोजेक्ट, जोकि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) प्रोजेक्ट का हिस्सा है, के अंतर्गत लगभग 1000 महिलाओं को टेलरिंग ट्रेनिंग, 200 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग, 300 महिलाओं को नर्सिंग असिस्टेंट की ट्रेनिंग और 30 महिलाओं को होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) प्रोजेक्ट अम्माची लैब्स द्वारा चलाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here