
लोगों के लिए बेहद ही कारगर सिद्ध हो रहे है। लोग यहां पर सुगमता से अपनी शिकायत या समस्या रख रहे हैं तथा प्रशासन को अवगत करवा रहे हैं। प्रशासन का भी पूरा प्रयास रहता है कि यहां पर जो भी प्रार्थी पहुंच रहा है, उसकी शिकायत का तीव्रता से समाधान हो, इसके लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे है।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम अमन कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया। शिविर में करीब 10 शिकायतें प्राप्त हुई! इन शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए है। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा व मुख्य सचिव हरियाणा के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जब से समाधान शिविर लग रहे है, लोग आसानी से यहां आकर अपनी समस्या रखकर, उसका समाधान भी करवा रहे है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहते है और उन्हें शिकायते मार्क करते हुए, उनका समाधान करने बारे समय रहते निर्देश भी दिए जा रहे है।