उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए प्रतिदिन समाधान प्रकोष्ठ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

0
1

इस शिविर में प्रतिदिन 9 बजे से 11 बजे तक अधिकारी आमजन की समस्याओं को सुन रहे हैं तथा उनका मौके पर समाधान कर रहे हैं।

एसडीएम अमन कुमार ने बताया कि बुधवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में 6 शिकायतें पंहुची। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हर रोज कार्य दिवस के दौरान समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकायों से बकाया प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शा स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध संबंधी शिकायतों और बिजली/सिंचाई/जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here