किंग सेन फाइट क्लब में आयोजित कराटे कलर बेल्ट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ठाकुर उमेश भाटी व हरियाणा कराटे संघ के अध्यक्ष हंसी रजनेश चौधरी

Date:

फरीदाबाद। फरीदाबाद सेक्टर 37 में स्थित किंग सेन फाइट क्लब में कराटे कलर बेल्ट प्रमोशन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा के भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने पहुंचकर सभी कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी अपना कीमती समय निकालकर उन्होंने प्रतिभा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बनने व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद भी दिया भाटी जी ने यह भी बताया कि आज कराटे खेल सिर्फ आत्मरक्षा ही नहीं बल्कि भविष्य बनाने का अच्छा माध्यम है आज भारत के युवा खिलाड़ी स्पोर्ट्स में पूरी दुनिया में मेडल जीत रही है खासकर हमारे हरियाणा के खिलाड़ी इसमें सबसे आगे हैं उन्होंने नीरज चोपड़ा का भी उदाहरण लेते हुए खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और कहा इसी तरह अगर आप भी मेहनत करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन आप भी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मेडल अथवा ओलंपिक में जाना आपके लिए संभव हो जाएगा भाटी जी ने हरियाणा कराते अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी की भी तारीफ की की उन्होंने ऐसे होनहार कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एशियाई लेवल खिलाड़ी जिन्होंने तैयार किए हैं उनका में धन्यवाद करता हूं कि आज हमारे फरीदाबाद में आकर वैसे खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कोच अकादमी संचालक आशीष सेन जी की भी तारीफ की और कहा की एक बेहतर कोच का मिलना भी बहुत जरूरी होता है जो आशीष जी में सारे गुण दिखाई देते हैं उन्होंने कहा उनके सहभागी कोच यमुना कनियाल और आशीष जी दोनों ने जमकर बच्चों के ऊपर मेहनत की है शायद इसी का परिणाम है जो और बच्चे मेडल ला रहे हैं और बेल्ट भी जीत रहे हैं मेरी तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं इसी के साथ हरियाणा कराते संघ के अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी ने भी बच्चों को उत्साहित किया उन्हें उनका मार्गदर्शन किया और मोटिवेट किया चौधरी जी और अकादमी संचालक ने बताया कि पार्थ सिंगला ने सीनियर मोस्ट ब्राउन बेल्ट, वेदांशी गुप्ता , प्रणीत बिष्ट , हार्दिक गुप्ता ने ब्राउन व सीनियर ब्राउन बेल्ट हासिल की उसी के साथ वैभव तिवारी , काव्या कनियाल, धार्विक, हुनर, दिव्यांशी, कात्यानी, देवोषमिता, इशिता रजक ने ग्रीन व सीनियर ग्रीन बेल्ट जीती, वहीं पर पार्थ तायल, अर्नव, प्रियम, लियाँश, अयांश, आध्या, राधा, अधवित , विधान , क्रिशटा , तनीषा , मुकुंद, दिव्यांशी मेहरा, कामाक्षी, पलक , भास्कर, कार्तिक, मुदित, दृष्टि, हनवित ने येलो और ऑरेंज बैल्ट जीतकर नाम रोशन किया सभी अभिभावकों ने सभी कराटे बेल्ट विजेताओ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...