फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने क्रैडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करतार सिंह कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने AXIS Bank क्रैडिट कार्ड के लिए ऑनलाईन अप्लाई किया था। 2 नवम्बर को उसके पास एक कॉल आया, जिसने बताया कि उसके द्वारा अप्लाई किया हुआ कार्ड रिजेक्ट हो गया है, कार्ड दुबारा अप्लाई करने के लिए ठग ने एक लिंक भेजा, जिसपर अपने किसी चालू क्रैडिट कार्ड की डिटेल भर कर सबमिट करने को कहा। जैसे ही उसने लिंक खोलकर जानकारी भरी तो उसके खाता से 44,363/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आयुष गुप्ता वासी संगम विहार साउथ दिल्ली, अरबाज वासी संगम विहार साउथ दिल्ली, नवाब खान निवासी गाँव फतेहपुर जिला नवादा गया बिहार हाल निखिल विहार, फरीदाबाद व ऋषभ कुमार वासी दरियागंज दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि चारो आरोपी कॉलिंग का काम करते है और लोगों को झांसे में लेकर उनके कार्ड की जानकारी लेकर उनके कार्ड से शॉपिग कर लेते थे। उन्होंने शिकायतकर्ता के पास कॉल की और उसके पहले से चालू क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर, एक सोने की रिंग ऑर्डर की थी, जिसको आरोपी ऋषभ कुमार ने प्राप्त किया था। जिसके बाद इन्होंने उस रिंग को आगे किसी को बेच दिया था। सभी आरोपी आपस में जानकारी हैं।जिनको पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



