Front News Today: देवरिया 23 अगस्त,कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का प्रतिदिन जिलाधिकारी अमित किशोर, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता है तथा सभी आवश्यक बिंदुओ की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। संबंधित नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस कमांड सेंटर में सभी सूचनाओं को अद्यतन रखने साथ ही आने वाले जनसमस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी कमांड सेंटर में अपने ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहें हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. के साथ कल देर रात्रि 10 बजे कोविड कमांड सेंटर में पहुंचकर अनुश्रवण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को यह हिदायत देते हुए कहा कि अपने दायित्व को पूरी तत्परता से वे निर्वहन करेंगे,इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि नहीं बरतें, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी के साथ कल इस अनुश्रवण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक कुमार पांडेय, ए.सी.एम.ओ.डा. डी.वी.शाही एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गण, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here