(Front News Today) बिहार कि मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का मंगलवार को निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं। शेखपुरा जिले की रहने वाली कुमकुम ने बॉलीवुड में 100 से अधिक फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रोल निभाए ,कुमकुम का असली नाम जैबुन्निसा था। उनकी ननद शहनाज ने बताया कि आयु संबंधी दिक्कतों के चलते बांद्रा स्थित आवास पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया। शहनाज ने कहा, ”उनको मजगांव कब्रिस्तान में दफनाया गया है।
बिहार की एक्ट्रेस कुमकुम ने ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘मदर इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘उजाला’ और ‘नया दौर’ समेत कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया। कुमकुम ने 1963 में आई पहली भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियारी चढ़ाईबो’ में भी अभिनय किया था। हालांकि उन्हें ज्यादा लोकप्रियता उन पर फिल्माए गए गीतों से मिली, जिनमें ‘कोहिनूर’ (1960) फिल्म का ‘मधुबन में राधिका नाचे’, ‘आर-पार’ (1954) का ‘कभी आर-कभी पार’ और 1956 में आई ‘सीआईडी’ का गीत ‘यह है बॉम्बे मेरी जान’ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here