

Front News Today: आज़मगढ़ में गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कोहड़ौरा में मगई नदी पुल के पास आज़मगढ़-वाराणसी हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार धू-धू कर जलने लगी। बताया गया कि मखदुमपुर निवासी अयाज दवा लेने के लिए अपने घर मखदुमपुर से फूलपुर जा रहे थे कि गाड़ी जैसे ही मोहम्मदपुर हाईवे पर पहुचे, शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगी चलती कार बैठे लोगों को बताया, संयोग रहा की जब तक आग विकराल रूप लेती तब तक गाड़ी में बैठे लोग बाहर निकल गये और सभी सुरक्षित बच गये। सूचना बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुची। बाजार वासियों के अथक प्रयास के बाद भी कार को जलने से बचाया नहीं जा सका कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई।