बता दे कि 05 दिसम्बर को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति गुलशन वासी सैक्टर- 3 फरीदाबाद को नजदीक CISF क्वार्टर गांव मुंजेङी फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से 1 किलो 19 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि वह 1 किलो 19 ग्राम गांजा अपने किसी जानकार से 8000रू में खरीद कर लाया था।आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अवैध नशा उपलब्ध कराने वाले की तलाश जारी है।