चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा, ऑटो बरामद
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 10 अगस्त को अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वासिम वासी संत नगर, ओल्ड फरीदाबाद को कृष्णा कॉलोनी से देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने ऑटो चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा किया। जिसके बाद ऑटो को साहुपुरा सरकारी स्कूल, सेक्टर-65 के पास से बरामद किया गया है। आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



