#raghuramfilm का थियेट्रिकल लुक होटल ग्रैंड ऑर्बिट, लखनऊ में लॉन्च किया गया।

0
114
Front News Today: वो कहते हैं ना! जैसा आगाज वैसे अंजाम।

रघुराम फिल्म का फर्स्ट लुक जिस तरह से ग्रैंड लॉन्च किया गया था, उसी कड़ी मै कल रात लखनऊ के होटल ग्रैंड ऑर्बिट में #raghuramfilm की theatrical लुक लॉन्च किया गया। इस खास मौके पे रघुराम फिल्म के कलाकार के अलावा #mahamndleshwarswamisantoshanand जी, कंचन मीना जी, श्री नर्मदा फूड एंड बेवरेजेस Pvt Ltd के चेयरमैन डॉक्टर एच एन तिवारी जी, फिल्म के डायरेक्टर श्री शेखर बी कुमार एवं Lalit P. Daayma मौजूद रहे। फिल्म के थिएट्रिकल लुक के रिलीज के साथ ही रघु राम के निर्देशकों ने फिल्म के प्रमोशन टूर के आगाज की घोषणा की, जिसमे वे इस महीने के अंत में उन्होंने बिहार टूर के विषय में बताया। स्वामी संतोषानंद जी ने फ़िल्म के साथ पूरे भारत के संत समाज के साथ खड़े होने की बात कही। और Vicky Singh को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री नर्मदा फूड एंड बेवरेजेस Pvt Ltd कंपनी के सौजन्य से हुआ। इसके लिए डॉक्टर एच एन तिवारी जी को रघु राम की पूरी टीम ने तहे दिल से धन्यवाद किया। श्री एच एन तिवारी जी ने इसके साथ ही नए प्रोजेक्ट का एलान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here