हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस को जन उत्सव के रूप में मनाया जाए – पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुरेंद्र कुमार 

0
56

फरीदाबाद। 14 अगस्त  देश में मनाया जा रहे हैं हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने ओल्ड फ़रीदाबाद भूड़ कॉलोनी में तिरंगा यात्रा निकाल कर जिले में उत्साह, संकल्प व प्रेरणा के नए वातावरण का सृजन किया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फ़रीदाबाद के भूड़ कॉलोनी ब्लूमिंग किड्स विद्यालय की और से फ़रीदाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन पर सीनियर सिटीजन एवम ह्यूमन लीगल ऐड संस्था की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।रैली में पुलिस के स्टाफ़ ह्यूमन लिगल संस्था और ब्लूमिंग किड्स भूड़ कॉलोनी  स्कूल के बच्चे और स्टाफ के साथ करीब 150 लोगों ने 5 किलोमीटर की दूरी तय की। पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुरेंद्र कुमार सीनियर सिटीजन सेल  ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और ग्रामीणों में राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज के प्रति आदर, सम्मान और देशभक्ति की भावना जागृत करना था। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के लिए उसका राष्ट्र ध्वज सर्वोपरि होता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने देश के ध्वज का सम्मान करना चाहिए।  रैली में आये हुये फरीदाबाद से पुलिस प्रशासन के  पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सतीश ट्रैफिक, सुरेंदर (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) हेड कांस्टेबल नीलम, विरेंदर ट्रैफिक ताऊ  और ब्लूमिन्ग किड्स एवम बी.के कॉन्वेंट स्कूल विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाचार्य श्री मति पूनम शर्मा,चैयरमेन राजेंदर शर्मा,बी.के कॉन्वेंट स्कूल  विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मति शशि बाला, सस्थांपक विमला शर्मा,संचालक गुलशन शर्मा के साथ-साथ ह्यूमन लिगल ऐड क्राइम कंट्रोल संस्था की राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अमर पाल गहलोत,और संस्था के सिवानी,दीपा,सपना,प्रेमलता,सपना,अजय सदस्य गण एवं अन्य स्कूल के शिक्षक आदि उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here