फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा डीसीपी साइबर अपराध जसलीन कौर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल तथा नीतीश उर्फ अन्नु का नाम शामिल है। आरोपी राहुल बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है जो पिछले 8 वर्ष से नजफगढ़ में अपना मकान बना कर रह रहा है। आरोपी नीतीश उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है जो अब दिल्ली के पालम में किराए के मकान पर रहता था। दिनांक 20 जनवरी को साइबर थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के नाम पर उसके साथ 68882 रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ली और उससे ओटीपी लेकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में जांच की गई जिसमें पुलिस ने तकनीकी आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल पहले जनकपुरी में कॉलसेंटर की नौकरी करता था और आरोपी नीतीश कुछ समय पहले ही अपने गांव से आया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपियों के अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here