पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा को उत्तराखण्ड की पारंपरिक टोपी पहना कर उनका स्वागत करते हुए , साथ में कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह।

0
0

विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवासी उत्तरखंडियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के समक्ष रखी मांगे
फरीदाबाद। कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवासी उत्तरखंडियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के समक्ष मांगे रखी। फऱीदाबाद प्रवासी सम्मेलन में प्रवासी उत्तराखंड के संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चौ०भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी का उत्तराखण्ड की पारंपरिक टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गौड़ ने समाज की तरफ़ से अपनी बात साझा की और अपनी मांगे रखीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगो की बड़े राजनीतिक दलों में सक्रिय साझेदारी एवं भागीदारी हो और कहा कि उत्तराखंड भवन के लिए जगह जो हमारे समाज की बहुत पुरानी मांग है ताकि वहां पर हम समाज के गरीब लोगों के विवाह और अन्य सामाजिक कार्य विधि पूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर उनके साथ राकेश रावत, प्रमोद बिष्ट, मोहित शर्मा, अरविंद डबराल, बंटी बिष्ट, ललित रावत, विनोद रावत, हरीश ढौंडियाल, अशोक थपलियाल,कैलाश पंत, देवघर गैरोला,राजवेंद्र कंडारी, मनोज गुसाईं, अनिल रावत, कैलाश शर्मा, गजेंद्र नेगी, प्रमोद रावत, लक्ष्मण रावत, सागर भंडारी, प्रेम बिष्ट, मनोज सजवान, प्रवीण नेगी एवम अन्य साथी मौजूद थे। कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुडडा ने प्रवासियों को पहलेे भी उनकी मांगे पुरी की है और अब रखी सभी मांगों को केवल श्री हुडडा ही पुरी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here