बारिश में क्यों डूब जाते हैं सरकारी दावे ?

0
35
बारिश में क्यों डूब जाते हैं सरकारी दावे ?

(Front News Today) बारिश होते ही पूरी दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं…जलभराव से पूरी दिल्ली ठहर सी जाती है। अमूमन हर साल ऐसा ही देखने को मिलता है। जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए कोई ठोस नहीं उठाये जाने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। अभी हाल ही में हुई बारिश ने दिल्ली को डुबे दिया। कई जगहों पर तो सड़क में गड्डे हो गए और मिंटो रोड पर डीटीसी की बस के साथ जो हुआ वो सबको याद है। मिंटो बिज्र के नीचे पूरी बस पानी में डूब गई थी। यहां इतना पानी भर गया था… कि उसमें डूबने से एक ऑटो ड्राइवर की मौत तक हो गई थी। लेकिन समस्या को दूर करने के बजाए मामले की लीपापोती शुरू हो गई। जानकारो की माने तो सरकार लुटियंस बनाई दिल्ली को बनाने और संवारने में जुटी रहती है। अगर उसका कुछ प्रतिशत काम दिल्ली के दूसरे इलाकों में किया जाए तो तस्वीर बदल सकती है। हर साल कोरोड़ों रुपये खर्च होते है।

बारिश में क्यों डूब जाते हैं सरकारी दावे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here