नई दिल्ली (Front News Today / डॉ. राकेश प्रकाश) सरकार की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इलाज के बाद कोविड 19 के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या से करीब 1.65 लाख अधिक है। कोरोना वायरस यानि कोविड-19 पर काबू पाने और इसकी रोकथाम के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ भारत सरकार की ओर से संयुक्त रुप से किए गए कारगर उपाए, ठोस पहल और समुचित प्रयासों की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या की दर बढ़कर अब तक 4,09,082 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, कोविड-19 के कुल 14,856 रोगियों को ठीक किया गया है।

अब तक कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या इस बीमारी से संक्रमित कुल लोगों की संख्या से 1,64,268 अधिक हो चुकी है। इसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की दर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़कर अब 60.77% हो गई है। अभी इस बीमारी के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं और सभी मरीजों का विशेष तौर से बनाए गए कोविड-19 अस्पतालों में विशेषज्ञों की देखरेख में कारगर तरीके से समुचित तरीके से इलाज किया जा रहा है।

देश भर में कुल 21 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां कोविड-19 बीमारी से संक्रमित मरीजों की इलाज कराने के बाद ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। यह सूची इस प्रकार है:

क्रम संख्याराज्य/ केंद्र शासित प्रदेशस्वास्थ्य में सुधार की दर
1.चंडीगढ85.9 %
2.लद्दाख82.2 %
3.उत्तराखंड80.9 %
4.छत्तीसगढ80.6 %
5.राजस्थान80.1 %
6.मिजोरम79.3 %
7.त्रिपुरा77.7 %
8.मध्य प्रदेश76.9 %
9.झारखंड74.3 %
10.बिहार74.2 %
11.हरियाणा74.1 %
12.गुजरात71.9 %
13.पंजाब70.5 %
14.दिल्ली70.2 %
15.मेघालय69.4 %
16.ओडिशा69.0 %
17.उत्तर प्रदेश68.4 %
18.हिमाचल प्रदेश67.3 %
19.पश्चिम बंगाल66.7 %
20असम62.4 %
21जम्मू कश्मीर62.4 %

देश भर में कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की जांच और समुचित तरीके से इलाज के लिए देश के सभी राज्यों में परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क के दायरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है। नवीनतम जानकारी के अनुसार अगल-अलग राज्यों के विभिन्न शहरों और इलाकों में 786 सरकारी प्रयोगशाला और 314 निजी प्रयोगशालाओं के साथ देश में अभी कुल 1100 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का कारगर तरीके से इलाज के लिए काम रही हैं। इसमें अभियान में शामिल प्रयोगशालाओं से संबंधित एवं आकड़ों पर आधारित सूची निम्नलिखित है:

• वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 591 (सरकारी: 368 + निजी: 223)

• ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशाला: 417 (सरकारी: 385 + निजी: 32)

• सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 92 (सरकारी: 33 + निजी: 59)

कोविड-19 से संबंधित देश भर में जारी शोध कार्य और कोरना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज और परीक्षण में आ रही विभिन्न प्रकार की बाधाओं को दूर करने के लिए हाल ही में उठाए गए अनेक तरह के उपायों के साथ “परीक्षण (टेस्ट), पहचान (ट्रेस), उपचार (ट्रीट)” की समन्यवित और केंद्रित कार्यनीति की वजह से हर दिन परीक्षण किए जा रहे नमूनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर के अलग-अलग इलाकों में 2,48,934 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसमें शहरी ग्रामीण और दूर-दराज के इलाके भी शामिल है। आज की तारीख में शुरूआत से लेकर अभी तक कुल 97,89,066 कोरोना संक्रमण के लिए आए पीड़ितों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘सामान्य चिकित्सा और विशेष मानसिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के लिए एक मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश से संबंधित दस्तावेज’ भी जारी किया है। यह दस्तावेज निम्नलिखित वेबसाइट पर भी आमलोगों के लिए उपलब्ध है।

https://www.mohfw.gov.in/pdf/MentalHealthIssuesCOVID19NIMHANS.pdf

कोविड-19 या कोरोना वायरस से संबंधित सभी तरह के तकनीकी मुद्दों पर किसी भी प्रकार की प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और परामर्श के लिए सभी लोग नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA पर उपलब्ध जानकारी देखें और उसका लाभ उठाए।

आप देश के किसी भी हिस्से या राज्य में है और कोविड-19 या कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह के तकनीकी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप सवाल ईमेल आईडी technquery.covid19@gov.in पर भेज सकते हैं। आपके सवालों का समाधान न्यूनतम के भीतर आपके पास पहुंचाने की व्यवस्था के लिए ही खासतौर से इस ईमेल सेवा को शुरू किया गया है। इसके अलावा आपके अन्य सभी सवालों को आप ईमेल आईडी ncov2019@gov.in तथा ट्वीटर हैंडल @CovidIndiaSeva पर भी भेज सकते हैं।

कोविड​​-19 या कोरोना वायरस से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न के संबंध में कृपया भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर ज़रुर कॉल करें। कोविड-19 या कोरोना वायरस पर राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की सूची निम्नलिखित सरकारी वेबसाइट https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here