फरीदाबाद पुलिस के 92 हवलदार पद्दोन्नत होकर बने थानेदार

पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में किया गया स्टार सेरेमनी का आयोजन, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कंधे पर स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं

पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को नये पद़ की जिम्मेदारियां, कर्तव्य का निर्वहन कर सेवा भाव से आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्होंने मशहूर हिंदी कवि प्रवीण शुक्ल का एक शेर कहते हुए कहा —

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं
न जाने किस- किस का होंसला हूँ मैं-

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के 92 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर सहायक उपनिरीक्षक बने हैं। इस उपलक्ष में पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को सितारा लगाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी बहुत खुश थे और उन्होंने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, एसओ इंस्पेक्टर भारतेंद्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों में मुख्य सिपाही राम सिंह, सुनील कुमार, सतपाल, कुलवीर, मोनू, भूपेंद्र, सत्यवान, लोकेश, रवि शंकर, अमित कुमार, दीपक, जसविंदर, राजेश कुमार, राज नारायण, राजकुमार, कुलदीप, राकेश कुमार, नरेंद्र, मानसिंह, सतेंद्र, रविंद्र, तोताराम, सुरेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, राजेंद्र, राजेश, मोहम्मद यूनिस, पवन कुमार, अरुण सिंह, सतीश, युसूफ खान, वीरपाल, अजीत सिंह, बलवान सिंह, राकेश कुमार, यशपाल, सुरेंद्र, हरविंदर, रिंकू, गुलशन, संदीप कुमार, परविंदर सिंह, विजय कुमार, देवेंद्र, मोनू, कृष्ण कुमार, करण सिंह, विजय कुमार, मुकेश कुमार, संजीत, समसुद्दीन, सोमबीर, नावेद अहमद, राजीव कुमार, जयवीर, मुकेश कुमार, धर्मबीर, सुधीर, वीर सिंह, नासिर अली, रोहताश कुमार, रवि, अमित कुमार, संदीप कुमार, योगेंद्र सिंह, विनोद कुमार, बलदेव, उमेश कुमार, बिजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, संदीप कुमार, राजकुमार, ईश्वरलाल, देवेंद्र, प्रहलाद सिंह, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, इशाक खान, जमशेद अली, विकास, विक्रम सिंह, राजीव कुमार, अमित बलियान, सतबीर सिंह, महाबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, दीवान सिंह व सन्नी तथा महिला मुख्य सिपाही मनजीत तथा राजबाला का नाम शामिल है।

पुलिस आयुक्त ने उक्त सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कड़ी तपस्या और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here