मोटरसाईकिल व सोने की चैन लूटने वाले गिरोह के 05 लूटेरे गिरफ्तार

0
81

Front News Today (Azamgarh): तीन तमन्चा, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल (लूट की), एक मोटरसाइकिल (लूट में प्रयुक्त), एक मोबाईल, एक राडो घड़ी, एक सोने की चैन बरामद

आजमगढ़ अंतर्गत थाना कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दिया कि मै अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था कि पिछे से एक मोटर साईकिल पर तीन लोग सवार होकर मेरा पिछा कर के मेरी मोटरसाईकिल रोक कर मेरे कनपट्टी पर कट्टा सटाकर मेरी मोटरसाईकिल छिनकर सम्मोपुर की तरफ भाग गये ।

पुलिस अभियुक्तों की तलाश हेतु लगातार चेकिंग कर रही थी कि मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि जो सम्मोपुर गाँव के बाहर मोटरसाईकिल, मोबाईल, घड़ी, सोने चेन लूटे थे वही लूटेरे पाँच लोग शाहगढ़ के आगे रेलवे क्रासिग गौशाला के पास रेलवे लाईन किनारे एकान्त में लूटे हुए माल का बटवारा कर रहे है । मुखवीर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां झाड़ की आड़ में पाँच ब्यक्ति आपस में कुछ बटवारा कर रहे थे । पुलिस ने उन पांचों को धर दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here