Front News Today: बेरोजगारी में परिवार के पालन पोषण के लिए करते है चोरी डकैती

आज़मगढ़ के महराजगंज पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि खोजापुर गेट से पूर्व पैकोली जाने वाले खण्डजा मार्ग पर सहदेवगंज की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर 07-08 अपराधी मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है ।

पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये हुए स्थान पर पहुचकर देखे कि 03 मोटर सायकिल पर सवार 06 व्यक्ति व दो खड़े व्यक्ति आपस में बात चीत कर रहे थे कि अब जो भी कार वाला इधर से गुजरेगा उसे बल पूर्वक रोककर लूट लेना है । अगर नही रुकता है तो इन लोगो को मार देगे । यह बात सुनकर पुलिस बल को पूर्ण विश्वाश हो गया कि ये लोग डकैती की योजना बना रहे है । पुलिस वालो ने उन्हे रोकते व टोकते हुए घेरना चाहा कि उनमें से कुछ अपराधियो ने आवाज लगाया कि कल्लू गोली मारो नही तो हम सभी पकड़े जायेगे । इस पर एक फायर पुलिस पार्टी को लक्ष्य कर जान से मारने हेतू किया गया । पुलिस ने अपना बचाव कर घेरा बनाकर उनमें से 06 व्यक्तियो को 03 मोटरसायकिल के साथ पकड़ लिया व 02 व्यक्ति झाड़ियों फायदा उठाते हुए मौके से भाग जाने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्तियो में कल्लू उर्फ राम अचल यादव, कृष्णा उर्फ गुलशन, राजनाथ सिंह, कौशिक सिंह, प्रदीप बर्मा तथा अजीत सिंह है । मौके पर तलाशी में अभियुक्तगण के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ । पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का गिरोह है जो विभिन्न स्थानो पर चोरी लूट कर इस वेरोजगारी में अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते है ।

सुधीर कुमार सिंह (SP, आज़मगढ़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here