फरीदाबाद- हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 8 वर्ष पहले घर से निकले लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिहं ने बताया कि क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए वर्ष 2015 में अपने घर से बिना बताए घर से निकले उस समय 20 वर्षीय लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। परिजनों के द्वारा बच्चे के गुम होने पर थाना सराय ख्वाजा में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। बच्चे से पूछताछ में सामने आया की बच्चा घर वालो से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गया था। क्राइम ब्रांच कैट टीम के प्रधान सिपाही जफर ईकबाल के द्वारा अपने तकनीकी माध्यमो से हिमाचल का पता लगया। लडका अब अपने दोस्तो से दिपावली के अवसर पर मिलने के लिए फरीदाबाद आया था। लडके को क्राइम ब्रांट टीम के द्वारा फरीदाबाद कम्पलेक्स एरिया से बरामद किया है। लडका अब 28 वर्ष का हो चुका है। बच्चे को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा क्राइम ब्रांच टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here