Front News Today: आज नोएडा महानगर कांग्रेस सेवादल नोएडा के दिल मिडिल क्लास सेवन एक्स के सोसायटीओं में किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया l अध्यक्ष विक्रम सेठी जी ने बताया कि प्रदर्शन सेक्टर 76 के मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर सेक्टर 78 होते हुए सेक्टर 74 केपटाउन में समाप्त हुआ l यहां खाने-पीने एवं दवाई की दुकानें को छोड़कर पूरी मार्केट बंद रहा l उन्होंने कहा कि किसान गेहूं धान उपजाता है तभी हमारे यहां रोटी और चावल बन पाती है l कृषि बिल काला कानून है इसे वापस होना चाहिए l
उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि सोसाइटी के लोग किसानों का एहसानमंद है l जबकि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है l किसान अन्नदाता है कोरोना के लॉकडाउन में सोसायटी के लोगों को निर्बाध रूप से फल सब्जी अनाज दूध इत्यादि की सप्लाई करते रहे थे l
जब लॉकडाउन में लोग घरों में बंद थे वह खेतों में काम कर रहे थे एवं सड़क के माध्यम से जोखिम लेकर आवश्यक सामानों की सप्लाई कर रहे थे l
इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने के बजाय सरकार उन्हें दंडित करने का कार्य कर रही है
आज के प्रदर्शन में विक्रम सेठी शैलेंद्र वर्णवाल बृजपाल सिंह मूलचंद गोयल, उमर फारुखफारुख मोहम्मद शहजाद आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l







