![WhatsApp Image 2024-12-07 at 3.46.30 PM](https://frontnewstoday.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-07-at-3.46.30-PM.jpeg)
बता दे कि पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 में नीरज वासी NIT ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह बिजली का काम करता है। वह 30 नवम्बर को अपनी मोटरसाइकिल को खडा करके नाहर सिंह स्टेडियम के साथ बने हुए एथलैटिक्स ग्राऊण्ड मे खाना खाने के लिए गया था जब वह आया तो मोटरसाइकिल नही मिली जिसके संबंध में थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी छोटू उर्फ सोल्जर वासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को नियर हनुमान मन्दिर हुडडा ग्राउन्ड सेक्टर- 48 SGM नगर से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में स्नैचिंग और चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।