बता दे कि थाना सराय ख्वाजा बब्लु सिंह वासी शिव दुर्गा विहार लक्करपुर फरीदाबाद एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह अनंगपुर चौक पर दुकान पर काम है। 12 नवम्बर को करीब 1 AM पर दुकान बंद करके घर जा रहा था, रास्ते में मोटरसाइकिल से पेट्रोल खत्म हो गया। मोटरसाइकिल को सर्विस रोड खडा करके पेट्रोल लेने के लिए खाली बोतल ढुढने लगा। जो वह थोडा आगे चला गया था जब वापिस आया तो मोटरसाइकिल नही मिली। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी आशिष कुमार उर्फ कृष्णा (19) वासी सूर्य विहार पार्ट-2 पल्ला को पल्ला पुल बाई-पास रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।