
फरीदाबाद- बता दे कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा लगातार लोगो को व स्कूल के छात्रओं को जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्गा शक्ति PCR-2 की टीम ने टाउन पार्क सेक्टर-12 में बच्चो को जागरुक किया है।
पुलिस टीम ने बचाव के तरिको में बताया कि किसी भी अनजान नम्बर से वीडियो कॉल आती है तो उसको इग्नोर करे, कई बार साइबर ठग आपको अश्र्लील फोटो/वीडियो के ब्लैक मेल करते है। जिसके कारण साइबर ठगी होती है। इसके अलावा आपके पास कि व्यक्ति का पैसे ट्रांसफर का मैसेज आता है तो अपने बैंक खाते की जानकारी बैंक के द्वारा जारी ऑफिसल एप से ही पैसे चेक करें और बचाव में पहली बार गलत पिन डाले, सोशल मीडिया पर आने वाले शेयर मार्किट में इंवेस्ट के मैसेजो को इग्नोर करें। अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें।
पुलिस टीम ने नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि नशा हमारे शरीर को कमजोर बनात देता है। जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे बीमारी अधिक लगने का डर रहता है। नशे से धन के साथ-साथ स्वास्थ की भी हानि होती है। इससे समाज में हमारी इज्जत नही रहती।