ट्रैफिक पुलिस ने 1160 ऑटो चालकों के किए चालान,105 ऑटो इंपाउंड।

0
5

ऑटो चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व गैर जिम्मेदार रवैया के कारण आमजन भी परेशान

विदाउट पॉल्यूशन, विदाउट लाइसेंस विदाउट यूनिफार्म के अलावा रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग (सड़क पर कही भी पार्किंग) क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के किए गए चालान,विदाउट डॉक्युमेंट्स ऑटो को किया गया इंपाउंड

ट्रैफिक पुलिस का ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही अभियान रहेगा जारी।

फरीदाबाद :14 जनवरी, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिए गए निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस लगातार साइकिल, ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है। इसके साथ ही थाना प्रबंधक विनोद कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेंट्रल, ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़ एनआईटी जोन और ट्रैफिक ताऊ, कम्युनिटी पुलिसिंग इंचार्ज व तीनो जोन के विभिन्न थाना प्रबंधकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र समय-समय पर ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में ऑटो चालकों, ट्रक यूनियन, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं व कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी और आरडब्लूए इत्यादि संस्थाओं को जागरूक किया जाता है।

यातायात नियमों की उल्लंघ्ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में ऑटो चालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले गैर जिम्मेदार ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे है व बिना डॉक्यूमेंट के आँटो चलाने पर इंपाउंड कीए जा रहे हैं। एक जनवरी से 13 जनवरी तक 1160 ऑटो के चालान किए गए हैं व 105 ऑटो इंपाउंड किए गए है।

अक्सर देखा गया है सवारी बिठाने -उतारने के चक्कर में ऑटो चालक सड़क पर कहीं भी अचानक से ब्रेक मार देते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सवारी का इंतजार करने के चक्कर में सड़क किनारे आँटो खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा बड़खल, मेवला महाराजपुर व एनएचपीसी सहित कई अन्य मेट्रो स्टेशन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग भी करते हैं।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी रॉन्ग साइड ड्राइविंग की आदत से बाज नहीं आते हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here