तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-31 में आयोजित सीएम नायब सैनी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित पूर्व सीएम मनोहर लाल का प्रदेश को दिया नायाब हीरा बताया। राजेश नागर ने उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को मंत्री बनाए जाने से लेकर उनके व्यक्तिगत मित्र शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा को बनाए जाने पर सीएम नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें दो नहीं बल्कि तीन मंत्री दिए हैं। राजेश नागर ने कहा कि विपक्षी दल ओबीसी-ओबीसी का नारा देते रहते हैं लेकिन जमीन पर कुछ काम नहीं करते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित पूर्व सीएम मनोहर लाल का प्रदेश को आेबीसी का मुख्यमंत्री देकर हम सभी ओबीसी समाज का सम्मान किया है। ओबीसी का सीएम बनाए जाने का फायदा यह रहा कि अब उन्होंने अपना सीएम आवास आम जन के लिए खोल दिया है। सीएम आवास में खाट बिछा दी है। राजेश नागर ने कहा कि अबकी बार कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से ज्यादा वोट से जितवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here