Front News Today: पूर्वाचंल एक्सप्रेस पर लापरवाही व तेज रफ्तार के चलते भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमे कार सवार, भेड़ चरवाहे सहित 4 घायल है साथ ही साथ 27 बेजुबान भेड़ो की मौत हो गयी वही बहुत भेड़े घायल भी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का अभी उद्धघाटन नहीं हुआ है लेकिन उसके पहले ही पूर्वांचल की होने वाली लाइफ लाइन खून से लाल हो गयी। सरकार की तरफ से अभी इस एक्सप्रेस वे को शुरू नहीं किया गया है बाजवूद इसके बड़ी संख्या में लोग इस रास्ते सफर कर रहे हैं।​​​​​​ आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के फूलपुर भुलेसरा के पास लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे भेड़ो से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की इससे 27 भेड़ों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चरवाहा शेषधर पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। चरवाहे शेषधर पाल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना के दौरान कार पलट गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल भी हुए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस, SDM मौके पर पहुंच गऐ। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। हालांकि SDM ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उन्हें घर भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here