Front News Today: लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर आज़मगढ़ के कलेक्ट्रेट पर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया । जैसे ही सपा के लोगो ने सुना कि आज़मगढ़ के सांसद व सपा मुखिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है इन लोगो ने धरना शुरू कर दिया।
आज़मगढ़ सपा का गढ़ है और यहीं से सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद है ये अलग बात है कि अखिलेश जीतने के बाद केवल एक बार अपने क्षेत्र में आये है लेकिन कुछ ही माह में होने वाले चुनाव को देखते हुए सपा के लोग कोई मौका हाथ से विरोध का जाने नहीं देना चाहते है। विरोध का कारण लखीमपुर में हुई किसानो की मौत है जिसको सपा हवा देने चाहती है। इसी क्रम में सपा के लोगो ने प्रशाशन को एक ज्ञापन सौंपा है।