फरीदाबाद डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने में आमजन का बहुत सहयोग होता है। आमजन ही पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें पकड़वाने में मदद कर सकते है तथा किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में आमजन की सहायता से ही पुलिस कानून व्यवस्था तथा शांति स्थापित करने में सफल हो पाती है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों का अहम योगदान रहता है। गांव के प्रधान या सामाजिक व्यक्ति की बात गांव के ज्यादातर लोग मानते हैं और उनके द्वारा लिए गए निर्णय का अनुसरण करते हैं। इसलिए पुलिस के कार्यों में गांव समाज के गणमान्य व्यक्ति अपना सहयोग देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं और अपराधियों और अपराधों पर नकेल कसने में कारगर साबित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी एनआईटी ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की और उन्हें समाज में नशा तस्करी करने वाले नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की और कहा कि इसकी सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा पुलिस की मदद करने वाले ऐसे व्यक्तियों को इनाम भी दिया जाएगा जिससे समाज से नशा खत्म होगा और युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा को अच्छी दिशा में लगाकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकेगी। इसके अलावा समाज में घटित होने वाले अपराध जैसे चोरी, लड़ाई झगड़ा, लूट, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म जैसी वारदातों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करके या पुलिस को इसकी सूचना देकर अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें ताकि अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति भय पैदा हो और वह किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं कर सके जिससे समाज में कानून व्यवस्था और शांति स्थापित करने में मदद मिल सके। बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस उपायुक्त द्वारा दी गई हिदायत पर गंभीरता से अमल करने तथा पुलिस की हर मामले में मदद करने का विश्वास दिलाया और कहा कि वह पुलिस को सूचना देकर अपराधियों को पकड़ने में मदद करेंगे जिससे उनका समाज एक प्रगतिशील समाज बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here