(Front News Today) जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की और मौका था भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का। पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थक कुछ उपद्रवी भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे थे। वहां मौजूद एक भारतीय से यह सहन नहीं हुआ और वह उनसे भिड़ गए। उस शख्स का नाम है प्रशांत वेंगुर्लेकर और वह फ्रैंकफर्ट में ही रहते हैं।प्रशांत के मुताबिक, वह फ्रैंकफर्ट में स्वतंत्रता दिवस मनाने गए थे जहां उन्हें कुछ लोग भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखे। प्रशांत ने कुछ देर तक तो वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी लोग लगातार भारत तथा पीएम मोदी के लिए काफी बुरे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। एक समय तो उन्होंने प्रशांत के साथ हाथापाई तक करने की कोशिश की। अकेले होने के बावजूद प्रशांत डटे रहे और कहा कि ‘बाप बाप होता है।’ उन्होंने दावा किया कि एक प्रदर्शनकारी ने उनके हाथ से तिरंगा छीनकर फाड़ दिया। प्रशांत ने कहा कि वह उन प्रदर्शनकारियों को यही समझा रहे थे कि ‘शांति से चले जाओ क्योंकि पूरी दुनिया यही चाहती है। नफरत फैलाने का कोई मतलब नहीं।’