Front News Today: फरीदाबाद, 11 फरवरी। हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी ने आज सैक्टर 20-बी, एटीडीसी के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यागजन पात्र लाभार्थियों को 35 लाख 50 हजार के चेक वितरित किए। जिनका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को स्वावलंबी बनाना था। यह चेक उन्होंने ऋण के रूप में उन्हें दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के अंतर्गत पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यागजन वर्ग से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष तौर से ऋण योजना का क्रियान्वयन किया जाता है। पात्र लाभार्थियों को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी सूचना को प्राप्त कर इन ऋण सुविधाओ का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस ऋण को समय रहते पूरा कर वापस लौटता है। उसके लिए ऋण में छूट का प्रावधान भी है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निगम के माध्यम से जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसका लाभ आमजन को अधिक से अधिक पहुँचे उसके लिए सम्बंधित अधिकारी विशेष कार्य योजना बना कर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रबंधक के एल सालवानी, क्षेत्रीय अधिकारी वंदना दहिया, संतोष शर्मा, पंकज, सरोज, फतेह सिंह, प्रमोद, दीपक, एटीडीसी की प्रिंसिपल नीतू कपूर, नीरा सिंह परिहार सहित अनेको गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here