Front News Today/Rudra Prakash: यह घटना देवरिया जिले के लार थाना की है, लार थाना का प्रभारी पीडी सिंह को देवरिया जिले में मीटिंग के लिए जाना था। सरकारी गाड़ी अमरजीत यादव चलाता है, शुक्रवार को पीडी सिंह को मीटिंग के लिए देवरिया जाना था, लेकिन संयोगवश गुरुवार को गाड़ी पंचर हो गया जिससे गाड़ी में डीजल नहीं भरा सका, शुक्रवार को अमरजीत यादव तेल भरा कर आया, लेकिन उसके पहले पीडी सिंह ने पैदल ही मेन रोड की तरफ चल पड़े, और अमृत यादव ने उनके आगे गाड़ी रोक दिया, उसके बाद पीडी सिंह गुस्सा आ गए और अमरजीत यादव को डांटने फटकारने लगे, सिपाही अपनी बात बता ही रहा था की पीडी सिंह ने अमरजीत यादव को थप्पड़ जड़ दिया, इस बात से अमरजीत यादव नाराज हो गया और थाने की ओर चल दिया, इस बात की जानकारी अमरजीत यादव ने पुलिसकर्मियों को दी और पुलिस कर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया,पुलिसकर्मियों ने गस्त पर जाने से मना कर दिए,
घटना की सूचना पाकर सीओ वरुण मिश्र लार थाना पहुंचे, और प्रभारी के कार्यशैली से स्टाफ नाराज थे, अमरजीत यादव ने घटना की पूरी जानकारी शिव वरुण मिश्र को दी, सीओ वरुण मिश्र का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है, मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को देंगे!